कोलकाता: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की गुमशुदगी से परदा हटाने के लिए ऑल इंडिया लीगल एड फोरम की ओर से नेताजी से जुड़ी गुप्त फाइलों को सार्वजनिक करने की मांग की गयी है.
फोरम के महासचिव जयदीप मुखर्जी ने संवाददाताओं से कहा कि रहस्य से परदा हटाने के लिए रूस की खुफिया एजेंसी केजीबी के पास रखी फाइलों को सार्वजनिक करने की मांग केंद्र की ओर से की जानी चाहिए. इसके लिए केंद्र सरकार को रूस को औपचारिक चिट्ठी लिखनी चाहिए.
श्री मुखर्जी ने दावा किया कि आजाद हिंद फौज की 72 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति का कोई पता नहीं चल रहा है. उसके संबंध में भी केंद्र को अपना रुख स्पष्ट करना होगा. फोरम की ओर से 23 जनवरी को राष्ट्रीय छुट्टी घोषित करने और गुजरात में बन रही सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति के तर्ज पर नेताजी की भी भव्य मूर्ति बंगाल में बनाने की उन्होंने मांग की. फोरम की ओर से जुलूस निकाला गया, जो प्रेस क्लब से रेड रोड तक गया. वहां नेताजी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया.