29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मादक पदार्थ खिलाकर सामूहिक दुष्कर्म, प्रेमी सहित तीन गिरफ्तार

मालदा: मादक पदार्थ खिलाकर 24 वर्षीय एक आदिवासी महिला के साथ गाड़ी में सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप चार युवकों पर लगा है. मंगलवार की रात यह घटना मालदा शहर से 35 किलोमीटर दूर गाजोल थाना के 20 माइल इलाके के एक निजर्न स्थान पर घटी. दुष्कर्म करने के बाद पांच किलोमीटर दूर वामनगोला मोड़ […]

मालदा: मादक पदार्थ खिलाकर 24 वर्षीय एक आदिवासी महिला के साथ गाड़ी में सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप चार युवकों पर लगा है. मंगलवार की रात यह घटना मालदा शहर से 35 किलोमीटर दूर गाजोल थाना के 20 माइल इलाके के एक निजर्न स्थान पर घटी.

दुष्कर्म करने के बाद पांच किलोमीटर दूर वामनगोला मोड़ पर युवती को फेंक कर दुष्कर्मी फरार हो गये. रात में दुष्कर्म की शिकार युवती के परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज करायी. रात में ही पुलिस ने छापेमारी कर युवती के पुराने प्रेमी सहित तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया.

इस मामले में गाड़ी चालक की तलाश पुलिस कर रही है. बुधवार को गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया था, अदालत ने इन्हें पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. पुलिस ने बताया कि उक्त आदिवासी युवती का घर उत्तर दिनाजपुर के इटाहार में है. पिछले तीन साल वह गाजोल के शंकरपुर इलाके में परिचारिका का काम कर रही थी. उसी दौरान इलाके के कृष्ण मुदी नामक एक युवक से उसका प्रेम हुआ. दोनों में काफी मिलना-जुलना भी था. कल रात को उसने फोन कर युवती को शंकरपुर स्टैंड के पास बुलाया. वहां से उसने युवती को मैजिक वैन में लेकर गया. वाहन में कृष्ण के साथ उसका दो अन्य साथी भी था.

साथ में चालक भी. वहां से जाने के बाद सभी ने एक ढ़ाबा से शराब, बीयर व खाना खरीदा. सभी ने 20 माइल के एक निजर्न इलाके में शराब पी व खाना खाया. पानी में उन लोगों ने मादक मिला कर युवती को भी पिला दिया. उसके बाद वह बेहोशी की हालत में आ गयी. चारों ने मिल कर उसके साथ दुष्कर्म किया. बाद में देर रात रास्ते पर पड़े देख स्थानीय लोगों ने युवती को अस्पताल में भरती कराया. जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उसमें कृष्ण मुदी, पिंटू विश्वास व श्यामल सिंह है. फरार चालक की तलाश हो रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. युवती ने बताया कि बाद में उसके प्रेमी के साथ उसका संपर्क टूट गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें