कोलकाता: गत 20 दिन से लापता पति की खबर लेने थाने पहुंची महिला को थाना प्रभारी से खरी-खोटी सुनना पड़ा. घटना वाटगंज थाने की है. पीड़िता के मुताबिक थाना प्रभारी से जांच की बात पूछने पर बिहार भेज देने की धमकी दी.
वहीं, थाना प्रभारी की इस हरकत से तंग आकर अंत में विवश होकर पीड़िता ने लालबाजार में न्याय की गुहार लगायी है. लालबाजार में लिखित शिकायत में उसने कहा कि वह बऊबाजार इलाके की रहनेवाली है. उसके पति मोहम्मद ओबैद्य वेस्ट पोर्ट इलाके में लकड़ी के कारखाने में काम करते थे. गत 23 दिसंबर से उनका कोई सुराग नहीं है.
लापता होने की शिकायत पहले बऊबाजार थाने में उसने दर्ज करायी, लेकिन वारदात स्थल वेस्ट पोर्ट थाने इलाके में होने के कारण उसे उस थाने में शिकायत दर्ज कराना पड़ा. सुराग नहीं मिलने पर फिर गत 28 दिसंबर को उसने पति के अपहरण की शिकायत दर्ज करायी. लेकिन अब तक पति का कोई सुराग नहीं मिला. उधर, पति की खबर लेने महिला अक्सर थाने में पहुंचती थी. पीड़िता का आरोप है कि गत 19 जनवरी को भी जब वह थाने पहुंची तो थानेदार उसे देखते ही भड़क गये और अब उसे बिहार भेज देने की धमकी दी. जिसके बाद वह अपनी फरियाद लेकर मंगलवार को लालबाजार में पुलिस आयुक्त से मिलने पहुंची. यहां उनकी अनुपस्थिति में डीसी डीडी (2) सुजीत मित्र को उसने शिकायत पत्र सौंपा. वहीं,
मामले पर श्री मित्र ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर थाना प्रभारी के खिलाफ जांच शुरू की गयी है. लालबाजार के गुप्तचर विभाग की टीम को ओबैद्य की तलाशी की जिम्मेदारी दी गयी है. जल्द ही अखबारों में भी विज्ञापन दिये जायेंगे. जिससे जिसके पास भी उसके संबंध में कोई जानकारी मिले वह पुलिस से संपर्क कर सके.
मिथिला परिषद ने थाना प्रभारी को निलंबित करने की मांग की
मिथिला विकास परिषद के अध्यक्ष अशोक झा ने वेस्ट पोर्ट थाना के प्रभारी को निलंबित करने की मांग की है. श्री झा ने कहा कि खिदिरपुर इलाके में रहने वाली मधुबनी जिले की मूल निवासी जाबिया खातून के पति पिछले एक माह से लापता हैं. परिवार के लोगों ने जब इस मामले में वेस्ट पोर्ट थाना प्रभारी से मामले की प्रगति के बारे में पूछा तो उन्होंने परिवारवालों से कहा कि परेशान मत क रो, नहीं तो बिहार भेज देंगे. श्री झा ने कहा कि थाना प्रभारी के इस रवैये हम का विरोध करते हैं.