9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कूचबिहार, जलपाईगुड़ी व अलीपुरदुआर में पड़े 77.57 प्रतिशत वोट

लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में देशभर की कुल 102 सीटों के लिए शुक्रवार को वोट डाले गये.

लोकसभा चुनाव. प्रथम चरण में देश की कुल 102 सीटों के लिए हुआ मतदानराज्य की तीनों सीटों पर शांतिपूर्ण तरीके से हुआ मतदान : आयोगकूचबिहार में कई स्थानों पर छिटपुट हिंसा की घटनाएं आयीं सामनेशाम पांच बजे तक पड़े वोट

कूचबिहार : 77.73 प्रतिशत

जलपाईगुड़ी : 79.33 प्रतिशत

अलीपुरदुआर : 75.54 प्रतिशत

पिछले तीन आम चुनावों का वोट प्रतिशत

2009 : 80.95 प्रतिशत2014 : 83.50 प्रतिशत2019 : 84.73 प्रतिशत

संवाददाता, कोलकाता

लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में देशभर की कुल 102 सीटों के लिए शुक्रवार को वोट डाले गये. इसमें पश्चिम बंगाल की तीन सीटें शामिल हैं. यहां उत्तर बंगाल स्थित कूचबिहार, जलपाईगुड़ी व अलीपुरदुआर सीट पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ. वोटिंग शुरू होने के कुछ देर बाद से ही कई जगहों से छिटपुट हिंसा की खबरें आने लगीं. हालांकि, चुनाव आयोग का दावा है कि राज्य की तीनों सीटों पर शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हुआ. राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी आरिज आफताब ने प्रेसवार्ता में बताया कि राज्य की तीन लोकसभा सीटों पर शुक्रवार शाम पांच बजे तक 77.57 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. चूंकि शाम छह बजे के बाद भी तीनों संसदीय क्षेत्रों के विभिन्न मतदान केंद्रों के सामने मतदाताओं की लंबी कतार थी, इसलिए वोट प्रतिशत बढ़ना स्वाभाविक है. मतदान प्रतिशत पिछली बार की तरह 80 फीसदी का आंकड़ा पार कर सकता है. 2019 के आम चुनाव में उक्त तीनों सीटों पर कुल 84.79 प्रतिशत वोट पड़े थे. जलपाईगुड़ी में 86.51, कूचबिहार में 84.08 व अलीपुरद्वार में 83.79 प्रतिशत मतदान हुआ था. वहीं 2014 में कूचबिहार में 82.81, अलीपुरदुआर में 83.18 और जलपाईगुड़ी में 85.02 प्रतिशत वोट पड़े थे. बंगाल में पहले चरण में मतदान प्रतिशत देश में द्वितीय सर्वाधिक है. पहले स्थान पर त्रिपुरा है, जहां की एक सीट त्रिपुरा पश्चिम पर 79.94 प्रतिशत मतदान हुआ. सुबह सात बजे से मतदान शुरू होते ही विभिन्न बूथों पर मतदाताओं की कतार लगने लगी थी. साथ ही छिटपुट घटनाओं का दौर भी शुरू हो गया था. राज्य चुनाव आयोग के पास कुल 556 शिकायतें आयीं. कूचबिहार से 269, अलीपुरदुआर से 162 और जलपाईगुड़ी से 125 शिकायतें दर्ज की गयीं. मतदान के दौरान 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया. सभी गिरफ्तारियां कूचबिहार से हुईं. तृणमूल और भाजपा दोनों ने कुछ मतदान केंद्रों पर अपने पोलिंग एजेंट को नहीं बैठने देने के आरोप लगाये. कुछ जगहों पर तृणमूल और भाजपा समर्थकों में भिड़ंत की भी खबर है.बताया गया कि कूचबिहार, जलपाईगुड़़ी और अलीपुरदुआर सीट पर लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत सुबह सात बजे मतदान आरंभ हुआ. तीनों सीटों पर कुल 56.26 लाख मतदाता हैं. तीनों ही सीटें आरक्षित हैं. कूचबिहार और जलपाईगुड़ी अनुसूचित जाति के लिए और अलीपुरदुआर अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. तीनों निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 37 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें 33 पुरुष एवं चार महिला उम्मीदवार हैं.जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह से उत्तर बंगाल के कूचबिहार जिले से हिंसा की खबरें आने लगीं. चंदामारी इलाके में भाजपा के बूथ अध्यक्ष लव सरकार पर हमले से तनाव फैल गया था. उनके सिर में गंभीर चोट लगने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, भाजपा और तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच हुए पथराव में एक तृणमूल समर्थक को भी गंभीर चोट लगी है.माथाडांगा में केंद्रीय बल के जवान की मौतमाथाडांगा में सीआरपीएफ के एक जवान की मौत हो गयी. महकमा शासक नवनीत मित्तल ने बताया कि जवान गुरुवार रात शौचालय में गिर गया था, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लगी थी. अस्पताल ले जाने पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel