कोलकाता: लोकसभा चुनाव से पहले राज्य में विकास की गति को और तेज करने के लिए राज्य के मंत्रिमंडल में फेरबदल किया जा सकता है. राज्य में उद्योग विभाग के विकास की गति से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हमेशा से ही नाखुश रही हैं. कई बार मंत्रियों की सभा में मुख्यमंत्री ने विभागीय मंत्री को स्पष्ट रूप से इस पर ध्यान देने को भी कहा था. लेकिन उसके बावजूद इन ढाई वर्षो में राज्य में उद्योगों का विकास सही प्रकार से नहीं हुआ है, इसलिए मुख्यमंत्री अपने सबसे खास व विश्वसनीय मंत्री सुब्रत मुखर्जी को उद्योग विभाग का दायित्व सौंपना चाहती हैं.
सुदर्शन घोष दस्तिदार ने कहा : ठीक नहीं है स्वास्थ्य
राज्य के लोक निर्माण विभाग व पर्यावरण मंत्री सुदर्शन घोष दस्तिदार ने मंत्री पद छोड़ने की इच्छा जाहिर की है. उन्होंने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि उनका स्वस्थ ठीक नहीं है, इसलिए वह विभाग को पर्याप्त समय नहीं दे पा रहे हैं, इसलिए उनके स्थान पर भी किसी को मंत्री बनाया जायेगा.
केंद्र व विश्व बैंक ने की सुब्रत की सराहना
ढाई वर्षो में राज्य के ग्रामीण विकास व पंचायत विभाग में हुए विकास कार्यो का सिर्फ केंद्र सरकार ने ही नहीं, बल्कि विश्व बैंक ने भी सराहना की है. विश्व बैंक ने सुब्रत मुखर्जी को दक्षिण एशियाई देशों का ब्रांड अंबेस्डर बनाने तक का प्रस्ताव दिया है.
कांग्रेस से आये अजय दे बनाये जा सकते हैं मंत्री
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस से तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए विधायक अजय दे को मंत्री बनाया जा सकता है. हालांकि किसे कौन-सा मंत्रलय दिया जायेगा, इस संबंध में अब तक औपचारिक रूप से कोई घोषणा नहीं की गयी है.