14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंडक्टर से फटे नोट बदलने को लेकर हुआ विवाद, यात्री को बस से फेंका

कोलकाता: बस में सफर करने के दौरान यात्रियों व बस कंडक्टर के बीच खुदरा पैसे को लेकर आये दिन विवाद होते रहते हैं. मंगलवार दोपहर ऐसे ही एक मामूली विवाद के बाद बस कंडक्टर ने एक यात्री को बस से बाहर फेंक दिया. घायल यात्री का नाम हबीबुल रहमान है. वह हावड़ा के आमता का […]

कोलकाता: बस में सफर करने के दौरान यात्रियों व बस कंडक्टर के बीच खुदरा पैसे को लेकर आये दिन विवाद होते रहते हैं. मंगलवार दोपहर ऐसे ही एक मामूली विवाद के बाद बस कंडक्टर ने एक यात्री को बस से बाहर फेंक दिया.

घायल यात्री का नाम हबीबुल रहमान है. वह हावड़ा के आमता का रहनेवाला है. जख्मी हालत में उसे एनआरएस अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सा के बाद तालतल्ला थाने में आकर यात्री ने घटना की शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी बस कंडक्टर शौकत अली को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को बुधवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया जायेगा.

क्या था मामला
पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि मल्लिक बाजार जाने के लिए वह धर्मतल्ला से 227 नंबर रूट की बस में चढ़ा था. बस का किराया देते समय एक फटे हुए नोट को बदलने को लेकर बस के कंडक्टर से उसका विवाद हुआ. इस दौरान कंडक्टर उसे अपशब्द कहने लगा, जिससे उसे भी गुस्सा आ गया, इससे दोनों में विवाद इतना बढ़ा कि जोड़ा गिरजा क्रॉसिंग पर कंडक्टर ने उसे बस से उतरने को कहा.

बस से उतरने से इनकार करने पर कंडक्टर ने जोड़ा गिरजा क्रॉसिंग के निकट उसे धक्का देकर बस से नीचे फेंक दिया. इससे उसके शरीर के कुछ हिस्सों में चोंटें आयीं. एनआरएस अस्पताल जाने पर प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसे छोड़ दिया गया. अस्पताल से वह सीधे तालतल्ला थाने में पहुंचा. यात्री की शिकायत पर पुलिस ने बस के नंबर की मदद से आरोपी कंडक्टर शौकत अली को गिरफ्तार कर लिया. वह बेलगछिया के जेके घोष रोड का रहनेवाला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें