17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों को मिला नासा का अनुभव

कोलकाता: अंतरिक्ष संबंधित कोई भी जानकारी या अनुभव अपने आप में एक रोमांचक अनुभव होता है. कुछ इसी तरह का अनुभव हावड़ा के लिलुआ स्थित स्कूल एमसी केजरीवाल विद्यापीठ के 22 छात्रों को मिला, जब उन्होंने फ्लोरिडा स्थित नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेश एडमिनिस्ट्रेशन(नासा) के केनेडी स्पेश सेंटर में रोबॉटिक्स पर एक वर्कशॉप में भाग लिया. […]

कोलकाता: अंतरिक्ष संबंधित कोई भी जानकारी या अनुभव अपने आप में एक रोमांचक अनुभव होता है. कुछ इसी तरह का अनुभव हावड़ा के लिलुआ स्थित स्कूल एमसी केजरीवाल विद्यापीठ के 22 छात्रों को मिला, जब उन्होंने फ्लोरिडा स्थित नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेश एडमिनिस्ट्रेशन(नासा) के केनेडी स्पेश सेंटर में रोबॉटिक्स पर एक वर्कशॉप में भाग लिया. नासा से लौटा छात्रों व शिक्षकों के दल ने गुरुवार को महानगर के प्रेस क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम में अपने अनुभव साझा किये.

तीन दिवसीय इस वर्कशॉप में छात्रों के दल ने स्पेश टेक्नोलॉजी, माइक्रो ग्रैविटी, रॉकेट डिजाइनिंग, लांचिंग की जानकारी व नासा के विभिन्न अंतरिक्ष कार्यक्रमों के अनुभव लिया. इस वर्कशॉप में छात्रों ने रोबॉटिक्स से संबंधित रोबॉटिक्स मोशन, टच एंड लाइट सेंसर व अल्ट्रा साउंड सेंसर के बारे में जानकारी प्राप्त की. साथ ही उन्होंने रोबोट के प्रोग्रामिंग, असेंबलिंग, मैनेजिंग कैलकुलेशन, लाजिस्टिक केयर टेकिंग में भी भाग लिया. इसके आधार पर छात्रों ने रोबोट बना कर उसे सफलता पूर्वक निर्देशानुसार चलाया.

इस यात्र के दौरान छात्रों के दल ने अंतरिक्ष यात्री डॉन थॉमस से उनकी अंतरिक्ष यात्र व व्यतीत किये गये, समय के बारे में जानकारी ली. एमसी केजरीवाल विद्यापीठ के प्रिंसिपल नीलकं ठ गुप्ता ने कहा कि छात्रों के लिए यह उनके जीवन का शायद एकल मौका था, जिसमें उन्होंने रोबोटिक्स की जानकारी ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें