कोलकाता: संसद सत्र ‘‘दुर्भावनापूर्ण’’ तरीके से अवरुद्ध करने के लिए कांग्रेस की आलोचना करते हुए, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एम. जे. अकबर ने आज कहा कि पार्टी को ‘‘सिर्फ परिवार के कल्याण में दिलचस्पी है, देश के विकास में नहीं.’’अकबर ने कहा कि भाजपा 25 सितंबर से दो अक्तूबर तक कांग्रेस और वाम दलों के नेताओं के चुनाव क्षेत्रों का दौरान करेगी और जनता को बताएगी कि कैसे ये पार्टियां देश के विकास को बाधित कर रही हैं.
Advertisement
कांग्रेस की देश के विकास में कोई दिलचस्पी नहीं : एम. जे. अकबर
कोलकाता: संसद सत्र ‘‘दुर्भावनापूर्ण’’ तरीके से अवरुद्ध करने के लिए कांग्रेस की आलोचना करते हुए, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एम. जे. अकबर ने आज कहा कि पार्टी को ‘‘सिर्फ परिवार के कल्याण में दिलचस्पी है, देश के विकास में नहीं.’’अकबर ने कहा कि भाजपा 25 सितंबर से दो अक्तूबर तक कांग्रेस और वाम दलों के […]
अकबर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘कांग्रेस को सिर्फ परिवार और राहुल गांधी के हितों की पूर्ति में दिलचस्पी है. उन्हें देश की तरक्की में कोई दिलचस्पी नहीं है. उन्होंने भारत की तरक्की को बाधित करने के लिये एक दुर्भावनापूर्ण चाल चली हैं. 25 सितंबर से दो अक्तबूर तक हम कांग्रेस और वाम दलों के सभी क्षेत्रों (धानसभा और लोकसभा)में जाएंगे और जनता को बताएंगे कि वे देश के विकास को कैसे बाधित कर रहे हैं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘वाम और कांग्रेस जानबूझकर भारत के विकास और अर्थव्यवस्था को बाधित करना चाहते हैं, वह भी तब, जब इस दिशा में देश उम्मीद बंधी हैं. झूठे आरोप जो उन्होंने लगाए वे सिर्फ महत्वपूर्ण विधेयकों, विशेष रुप से जीएसटी को रोकने के लिए थे.’’चार सप्ताह का मानसून सत्र बिना किसी महत्वपूर्ण कामकाज के समाप्त होने के एक दिन बाद अकबर का यह बयान आया है. विपक्ष के हंगामों के कारण पूरे सत्र में कुछ खास काम नहीं हो पाया और जीएसटी सहित कई विधेयक लंबित हो गए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement