बागनान (पश्चिम बंगाल) : हावडा में एक गांव के एक घर में आज बम विस्फोट होने से सात साल का एक बच्चा गंभीर रुप से घायल हो गया. पुलिस ने बताया कि बागनान थानाक्षेत्र के नौपारा बंधारपुर गांव में इसरायल खान के घर में एक बच्चा बेड के नीचे खेल रहा था, उसी दौरान वहां रखा एक बम फट गया.
स्थानीय लोगों ने बच्चे को गंभीर हालत में बागनान अस्पताल में भर्ती कराया. बच्चे के पूरे शरीर में बम के कई टुकडे लगे हैं. एक पुलिस दल जांच के लिए इलाके में गया लेकिन उसे वह कमरा बंद मिला जहां धमाका हुआ. पुलिस को घर के आसपास कोई निवासी नहीं मिला.
इससे पुलिस दल को संदेह हुआ. वह दरवाजा तोडकर अंदर घुसा लेकिन उसने पाया कि वहां बड़ी सावधानी से खून के दाग साफ कर दिए गए थे. पुलिस दल को कमरे से बम बनाने वाली सामग्री भी मिली जिसमें बम को बांधने वाला तार भी शामिल है.