हावड़ा : हावड़ा जिले में स्थित शालीमार रेल यार्ड में हुए गोलीकांड में घायल तृणमूल नेता विनोद सिंह की मौत के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. देखते ही देखते पूरा शालीमार रेल यार्ड क्षेत्र रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. गुस्साये लोगों ने रेल यार्ड में खड़े ट्रक, टैंकर व अन्य वाहनों में आग लगा दिया.
गौरतलब है कि छह अप्रैल को शालीमार रेल यार्ड में तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों के बीच झगड़ा हुआ था, इस झगड़े में दोनों गुटों के बीच गोलीबारी भी हुई थी और तृणमूल कांग्रेस के पार्षद विनय सिंह के भाई विनोद सिंह को गोली लगी थी और तब से उनको एक निजी अस्पताल में भरती किया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने रेल यार्ड में खड़े गाड़ियों में आग लगाना शुरू कर दिया. हालांकि इस घटना में हावड़ा नगर निगम के 36 नंबर वार्ड के तृणमूल पार्षद प्रदीप तिवारी के भाई परितोष तिवारी का नाम सामने आ रहा है. इस संबंध में फिलहाल पुलिस ने भी कुछ कहने से इनकार कर दिया.