कोलकाता: पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार की पीडिता नन के प्रति एकजुता दिखाते हुए ‘रोमन कैथोलिक आर्चडायओकेस ऑफ कैलकटा’ कल यहां रैली निकालेगा.
आर्चबिशप ऑफ कोलकाता थॉमस डिसूजा ने कहा कि पीडिता के प्रति एकजुटता और सहानुभूति प्रकट करने के लिए यह रैली पार्क स्टरीट में एलेन पार्क से निकलेगी.
उन्होंने कहा, ‘‘हम अहिंसा और महिलाओं के प्रति सम्मान के महत्व को लेकर समाज में जागरुकता पैदा करना चाहते हैं.’’ सभी वर्ग के लोगों से इस रैली में भाग लेने का आह्वान किया गया है.