कोलकाता: दमदम के सेठबागान में लिव इन रिलेशनशिप में रहे रही अपनी प्रेमिका कविता सोनकर की हत्या के बाद से फरार आरोपी मोहम्मद अनीस ने रविवार को दमदम थाने में अत्मसमर्पण कर दिया. उसे सोमवार को बैरकपुर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस हिरासत में उससे हत्याकांड के बारे में पूछताछ की जा रही है.
इस संबंध में बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी डीडी अजय ठाकुर ने बताया कि उसे हत्याकांड का दोषी पाया गया है, हालांकि अभी तक उसने अपने अपराध को पूरी तरह स्वीकार नहीं किया है. मोहम्मद अनीस शादीशुदा है. उसकी पत्नी अभी गर्भवती है. इसके बावजूद वह कविता के साथ दमदम के सेठबागान इलाके में किराये का घर लेकर लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था. पुलिस का कहना है कि दोनों के बीच कुछ समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था.
कविता बड़ाबाजार के नूतनबाजार की रहनेवाली थी. वह तीन साल से अपने माता-पिता से अलग मोहम्मद अनीस के साथ रह रही थी. डीसी डीडी श्री ठाकुर का कहना है कि हत्या के कारण और हत्या में शामिल अन्य लोगों के बारे में उससे पूछताछ चल रही है. वह घटना के बाद से अपने पैतृक गांव राजस्थान के भरतपुर में छिपा हुआ था. मोहम्मद अनीस की श्यामबाजार में कपड़े की दुकान है. गौरतलब है कि नवंबर के पहले सप्ताह में सेठबागान इलाके में किराये के मकान से कविता सोनकर का शव बरामद किया गया था. उसके शव पर गला घोंटने का निशान पाया गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी हत्या होने की बात सामने आयी थी.