7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटाली में मौसी के कत्ल की कोशिश का मामला: बार गर्ल ने रची थी साजिश

कोलकाता: कोरियोग्राफर बनने के लिए मुंबई जाने के लिए रुपये की खातिर अपनी मौसी बानी चक्रवर्ती (70) के कत्ल की कोशिश की घटना में इंटाली थाने की पुलिस ने एक बार गर्ल को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि उसी ने घटना की साजिश रची थी. ज्ञात हो कि मुख्य आरोपी निलय राय चौधरी (22) […]

कोलकाता: कोरियोग्राफर बनने के लिए मुंबई जाने के लिए रुपये की खातिर अपनी मौसी बानी चक्रवर्ती (70) के कत्ल की कोशिश की घटना में इंटाली थाने की पुलिस ने एक बार गर्ल को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि उसी ने घटना की साजिश रची थी. ज्ञात हो कि मुख्य आरोपी निलय राय चौधरी (22) व विजय कर (22) को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने निलय की प्रेमिका व पेशे से बारगर्ल पापिया चटर्जी (27) को न्यू बैरकपुर से गिरफ्तार किया. उसके पास से चोरी के सारे जेवरात व नगदी पुलिस ने बरामद कर लिये हैं. इस मामले में पुलिस ने निलय के एक अन्य साथी शुभो राम (23) को भी गिरफ्तार किया है. घटना के दिन वह वारदात स्थल में घर के बाहर निगरानी कर रहा था.

गिरफ्तार होने के बाद पूछताछ में पापिया ने पुलिस को बताया कि वह एक शादीशुदा है और बार में काम करती है. उसका एक बच्च भी है. बार में काम करने के दौरान उसकी मुलाकात निलय से हुई. दोनों कुछ ही मुलाकात में आपस में प्रेम करने लगे.

उसी ने निलय को मुंबई जाकर कोरियोग्राफर बनने की सलाह दी थी. उसने निलय को अपनी मौसी से रुपये लेकर उसके साथ मुंबई जाने और शादी करने की बात कही थी. 17 नवंबर को घटना के बाद निलय उसके पास बैरकपुर आया और सभी चोरी के गहने व 18 हजार रुपये उसके पास रख दिये. 20 नवंबर को दोनों मुंबई भागनेवाले थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गये. ज्ञात हो कि कोरियोग्राफर बनने के लिए रुपये देने से मना करने पर एक युवक ने अपने चार दोस्तों के साथ मिल कर अपनी मौसी का गला दबा कर जान से मारने की कोशिश की थी, हालांकि इस घटना में उसकी मौसी की जान बच गयी. मौसी की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए निलय के साथ उनके अन्य साथियों गिरफ्तार किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें