Advertisement
सिलीगुड़ी में 4 संदिग्ध माओवादी गिरफ्तार
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी पुलिस ने चार माओवादियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. ये लोग काफी दिनों से सिलीगुड़ी में सक्रिय थे और संगठन विस्तार के साथ-साथ व्यवसायियों को डरा-धमका कर अवैध वसूली में लिप्त थे. सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान पुलिस कमिश्नर जगमोहन ने बताया कि शुक्रवार […]
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी पुलिस ने चार माओवादियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. ये लोग काफी दिनों से सिलीगुड़ी में सक्रिय थे और संगठन विस्तार के साथ-साथ व्यवसायियों को डरा-धमका कर अवैध वसूली में लिप्त थे. सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान पुलिस कमिश्नर जगमोहन ने बताया कि शुक्रवार की रात सेठ श्रीलाल मार्केट स्थित एक लॉज में छापेमारी कर इन लोगों को गिरफ्तार किया गया.
इनमें तपन इलाके का रहने वाला संगठन का एरिया कमांडर दिलीप त्रिखेत्री (65) शामिल है. गिरफ्तार माओवादियों में दिलीप का पुत्र दिनेश त्रिखत्री उर्फ इलियास , बागडोगरा के गोसाईंपुर निवासी विमल दोरजी और सिक्किम के गेजिंग का रहनेवाला वीर बहादुर गुप्ता शामिल है. ये सभी खुद को माओवादी गुरिल्ला आर्मी के सदस्य बता रहे हैं. ये चारों कई महीनों से सिलीगुड़ी में सक्रिय थे. कथित तौर पर गोजमुमो नेता बिमल गुरुंग तथा रोशन गिरि के नाम पर व्यवसायियों से अवैध वसूली कर रहे थे.
इस तरह के कई मामले उत्तर बंगाल के विभिन्न थानों में दर्ज कराये गये हैं. शुक्रवार को भी एक मामला सिलीगुड़ी थाने मेंदर्ज कराया गया था. आरोपियों के पास से तीन मोबाइल फोन, सीम कार्ड तथा 11 हजार 500 रुपये नगद बरामद हुए हैं. पुलिस पूछताछ में इन लोगों ने बताया है कि कालिम्पोंग में भी कुछ दिनों तक ये सक्रिय रहे. कई व्यवसायियों से मोटी रकम की वसूली की थी. जगमोहन ने बताया है कि माओवादी गुरिल्ला आर्मी संगठन का नाम उन्होंने अभी तक नहीं सुना है. ये लोग सही में किस संगठन से जुड़े हुए हैं या फिर लोगों के बीच दहशत पैदा करने के लिए अपने आप को माओवादी संगठनों का कमांडर बता रहे हैं, इसकी जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement