कोलकाता : राज्य की दो विधानसभा सीटों चौरंगी व बशीरहाट दक्षिण के उपचुनाव के लिए शनिवार को मतदान होगा. इस उपुचनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग ने कड़े इंतजाम किये हैं. दो सीटों पर 2014 के लोकसभा चुनाव में विपक्षी दल के उम्मीदवार ही आगे थे.
ऐसे में इन दोनों सीटों पर तृणमूल की प्रतिष्ठता दावं पर है. जहां, मतदाताओं के सामने तृणमूल ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को रखा है, तो दूसरी ओर विपक्षी दलों ने सारधा घोटाला, राज्य में महिलाओं की असुरक्षा, कानून व्यवस्था की स्थिति व रोजगार में कमी को मुद्दा बनाया है. बशीरहाट दक्षिण में चुनाव आयोग ने केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों के साथ-साथ सीमा सुरक्षा बल को तैनात किया है. दोनों विस क्षेत्रों में चुनाव आयोग के कर्मचारी टहलदारी में जुट गये हैं. प्रत्येक मतदान केंद्रों पर दो-दो केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान तैनात रहेंगे. संवेदनशील बूथ पर आठ-आठ जवान व कम संवेदनशील बूथ पर चार-चार जवान होंगे.