कोलकाता: मेट्रो रेल में सफर के दौरान सतर्क रहें. जरा सा ध्यान हटा कि आपका मोबाइल कोई झपट कर भाग सकता है. मेट्रो रेल में दरवाजा खुलने व बंद होने के दौरान कीमती मोबाइल झपट कर भाग जाने वाले गिरोह के चार सदस्यों को लालबाजार के वाच सेक्शन की टीम ने गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार आरोपियों के नाम बलराम कुमार महतो, प्रेम महतो, राम दर्शन कुमार और राहुल कुमार महतो बताये गये है. इन सभी की उम्र 18 से 21 वर्ष के बीच हैं. उनके पास से आठ बेशकीमती मोबाइल पुलिस ने बरामद किये हैं. महानगर के रवींद्र सदन मेट्रो स्टेशन पर एक वारदात को अंजाम देने के पहले गिरोह का एक सदस्य पुलिस की पकड़ में आ गया. उससे पूछताछ के बाद बाकी सदस्यों को दबोच लिया गया. बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर अदालत ने सभी को 19 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया.
कैसे हुई गिरफ्तारी : संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि आगामी दूर्गापूजा के पहले महानगर में छिनताईबाज, चोर उचक्कों को दबोचने के लिए लालबाजार की तरफ से विशेष टीम को महानगर में उतारा गया है, जो दूर से ही संदिग्ध युवकों को पहचान कर अपराध के समय व उसके पहले दबोच लेती है. रवींद्र सदन मेट्रो स्टेशन में वाच सेक्शन की टीम तैनात थी. इसी बीच एक संदिग्ध युवक को काफी देर से इधर-उधर घूमते देखा जा रहा था. काफी देर से निगरानी करने के बाद उसे पकड़ कर उससे पूछताछ की गयी, जिसमें पुलिस को देखते ही वह घबरा गया और भागने की कोशिश करने लगा. इसके बाद उसे दबोच लिया गया.
गेस्ट हाउस में रह कर देते थे वारदात को अंजाम : गिरफ्तार आरोपी बलराम कुमार महतो से पूछताछ में तीन साथियों का नाम बताया. इसके बाद चांदनी चौक इलाके में स्थित एक गेस्ट हाउस में छापेमारी की गयी. वहां से पुलिस ने तीनों साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया. सभी के पास से आठ मोबाइल पुलिस ने जब्त किये.
कैसे छीनते थे मोबाइल : गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि ये लोग मेट्रो रेल के दरवाजे के पास खड़े लोगों से मोबाइल झपट कर उतर जाते थे. ट्रेन में सफर के दौरान यात्रियों के जेब से हाथ सफाई करके अगले स्टेशन में उतर जाते थे. इस तरह से ही उन्होंने आठ मोबाइल हथियाये थे. ये मोबाइल को झारखंड ले जाकर ऊंची कीमतों में बेच दिया करते थे. इस गिरोह के बाकी सदस्यों की भी पुलिस तलाश कर रही है.