हाबरा : उत्तर 24 परगना जिले के हाबरा में एक स्वर्ण व्यवसायी की दुकान में घुस कर बदसलूकी करने व मारपीट करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. तीनों के नाम वासुदेव राय, रंजीत साहा व संजय दास हैं. बताया जा रहा है कि तीनों भाजपा कार्यकर्ता हैं. बुधवार देर रात तीनों को गिरफ्तार किया गया.
आरोप है कि भाजपा समर्थक उनकी दुकान में घुस कर जबरन एनआरसी के नाम पर कागज दिखाने को कहा, कागज दिखाने से इनकार करने पर उसके साथ मारपीट की गयी.
शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन लोगों को दबोचा. मालूम हो कि बुधवार को उत्तर 24 परगना के हाबरा में भाजपा समर्थक व कार्यकर्ता एनआरसी को लेकर प्रचार कर रहे थे. इसी दौरान व्यवसायी से मारपीट की गयी.