7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कपड़ा व्यवसायी को लगाया लाखों का चूना, तीन आरोपी गिरफ्तार

18 लाख का कपड़ा लेकर हुए थे फरार गिरफ्तार तीनों ने पूछताछ में कबूला गुनाह बड़ाबाजार समेत अन्य मार्केटों में कर चुके थे सप्लाई कोलकाता : एक कपड़ा व्यवसायी को 18 लाख रुपये का चूना लगाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों के नाम हबीब आलम (44), मोहम्मद आफताब (29) […]

18 लाख का कपड़ा लेकर हुए थे फरार

गिरफ्तार तीनों ने पूछताछ में कबूला गुनाह
बड़ाबाजार समेत अन्य मार्केटों में कर चुके थे सप्लाई
कोलकाता : एक कपड़ा व्यवसायी को 18 लाख रुपये का चूना लगाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों के नाम हबीब आलम (44), मोहम्मद आफताब (29) व मीर मोहम्मद हुसैन (30) हैं. पूछताछ में तीनों ने अपना गुनाह कबूल किया. तीनों को बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्हें दस दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया.
घटना विधाननगर के लेकटाउन की है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार तीनों में आलम गार्डेनरीच के रामनगर पाड़ा का, अफताब बेलगछिया रोड के तेतुलतला का व हुसैन नदियाल के जेलियापाड़ा रोड का निवासी है. मंगलवार देर रात गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने तीनों को दबोचा.
क्या है घटना :
लेकटाउन के महेशतला के चाकीपाड़ा निवासी समसुद्दीन मंडल ने गत एक फरवरी को शिकायत दर्ज करायी कि संजू और मोहम्मद आफताब ने उसे बड़े ऑर्डर का झांसा देकर ठगी की. मोबाइल पर उससे बड़े पैमाने पर जीन्स पैंट लेने का ऑर्डर दिया. डील 18 लाख में तय हुआ. फिर उसने लेकटाउन के अमलांग्शु सेन रोड स्थित एक अपार्टमेंट में 29 जनवरी को कहे अनुसार सारा माल डिलीवर कर दिया.
दो दिन बाद पेमेंट देने के लिए उसे बड़ाबाजार बुलाया गया. वह संजू के साथ बड़ाबाजार पहुंचा, लेकिन वहां से कार में फरार हो गया. अपना मोबाइल फोन भी बंद कर लिया. फिर मंडल सीधा अम्लांगशु सेन रोड स्थित अपार्टमेंट में गया तो पता चला कि यहां से पहले ही सारा माल कहीं और शिफ्ट कर लिया गया है.
पीड़ित व्यवसायी ने खुद को ठगा महसूस कर लेकटाउन थाने में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने तीन आरोपी गिरफ्तार किया. उनसे पूछताछ में पता चला कि वे लोग सारा माल बड़ाबाजार के मार्केट में और कुछ बाहर भी सप्लाई कर दिये हैं. पुलिस इसमें लिप्त संजू की तलाश में जुटी है. इस ठगी में संजू का मुख्य हाथ बताया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें