कोलकाता : सियालदह कोर्ट के न्यायाधीश ने मंगलवार को सबूत व गवाहों के आधार पर हत्या के दो आरोपियों अभिजीत चक्रवर्ती उर्फ अभि (21) व मोहम्मद वसीम (28) को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुना दी. इसके साथ ही दोनों को 50-50 हजार रुपये जुर्माना चुकाने का भी निर्देश दिया है.
गौरतलब है कि वर्ष 2017 के जून महीने में सुभाष सरोवर में आशीष सरदार (30) नामक प्रगति मैदान निवासी युवक की गोली मारकर हत्या करने के मामले में फूलबागान थाने की पुलिस ने अभिजीत चक्रवर्ती उर्फ अभि (21) और मोहम्मद वसीम (28) नामक दो युवकों को गिरफ्तार किया था.