कोलकाता : कोलकाता पुलिस के एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम व स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के पुलिसकर्मियों ने संयुक्त अभियान चला कर बाबूघाट के पास ईडेन गार्डेंस के निकट से 30 किलो गांजा के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया. पकड़े गये आरोपियों के नाम तपन शेख (22), जाहिरुल शेख (28) और कमाल हुसैन (21) हैं. तीनों मुर्शिदाबाद के विभिन्न इलाकों के रहनेवाले हैं.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक उन्हें खबर मिली थी कि मुर्शिदाबाद से कुछ ड्रग्स तस्कर भारी संख्या में ड्रग्स के साथ इसकी सप्लाई करने कोलकाता आनेवाले हैं. इस जानकारी के बाद गुप्त अभियान चला कर तीनों को गिरफ्तार किया गया. वे कहां से यह ड्रग्स लेकर आये थे और किन्हें इसकी सप्लाई करनेवाले थे, इन सवालों के जवाब का पता लगाने के लिए इनसे पूछताछ की जा रही है.