कोलकाता : एटीएम से रुपये निकाल कर घर लौट रही एक वृद्धा से 15 हजार रुपये मौजूद हैंडपर्स छिनताई कर भागने के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम पलाश बनर्जी (36) है. घटना उल्टाडांगा इलाके के बेलगछिया रोड के पास छह जनवरी को हुई थी.
पुलिस के मुताबिक राजा दे ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि उनकी मां आरती दे गत छह जनवरी को मिल्क कॉलोनी के पास एटीएम से 15 हजार रुपये निकाल कर घर लौट रही थी. अचानक एक युवक पीछे से आया और पर्स छीनकर फरार हो गया. शोर मचाने के बावजूद उसे पकड़ा नहीं जा सका. इसके बाद इसकी शिकायत उल्टाडांगा थाने में दर्ज करायी गयी.
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर वारदात स्थल से दूर एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी की शिनाख्त की. इसके बाद स्थानीय मुखबिरों की मदद से उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से पर्स व 7200 रुपये जब्त किये गये हैं. पुलिस को यह भी पता चला कि आरोपी इससे पहले वर्ष 2016 में टाला इलाके में एटीएम लूटने की कोशिश के दौरान गिरफ्तार हो चुका है.