पीड़ित परिवार से मिले सांसद व तृणमूल जिलाध्यक्ष
Advertisement
कुमारगंज युवती को जलाने की घटना में तीन गिरफ्तार
पीड़ित परिवार से मिले सांसद व तृणमूल जिलाध्यक्ष बालुरघाट : कुमारगंज में युवती से सामुहिक दुष्कर्म के बाद पेट्रॉल डालकर जलाने की घटना के आरोप में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपी महबूर मियां, गौतम बर्मन एवं पंकज बर्मन को अदालत में पेश कर 10 दिनों की पुलिस रिमांड मांगी गयी है. […]
बालुरघाट : कुमारगंज में युवती से सामुहिक दुष्कर्म के बाद पेट्रॉल डालकर जलाने की घटना के आरोप में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपी महबूर मियां, गौतम बर्मन एवं पंकज बर्मन को अदालत में पेश कर 10 दिनों की पुलिस रिमांड मांगी गयी है. आरोपियों ने पूछताछ में घटना को स्वीकार किया है. इधर पूरे जिले में दुष्कर्म के बाद जलाकर मारने की घटना के दोषियों की फांसी की सजा मांग ने जोर पकड़ा है.
जिले के गंगारामपुर थाना के उदय ग्राम पंचायत के पंचग्राम इलाके की निवासी प्रमिला बर्मन (18) के तौर पर युवती की पहचान हुई है. सोमवार को प्रमिला बर्मन के घर से 8 किलोमीटर दूर कुमारगंज थाना के साफानगर बेलघर इलाके में उसका अधजला, पशुओं द्वारा नोच खाया हुआ शव बरामद हुआ. घटना की सूचना पाकर जिला पुलिस अधीक्षक देवर्षी दत्ता सहित विशाल पुलिस बल मौके पर पहुंची. घटनास्थल पर बालुरघाट के भाजपा सांसद सुकांत मजूमदार व स्थानीय तृणमूल विधायक तोरफ हुसैन मंडल भी पहुंचे.
परिवारवालों ने अस्पताल में जाकर शव की सिनाख्त किया. परिवारवालों से पूछताछ के बाद कुमारगंज थाना पुलिस ने रात को ही विभिन्न इलाकों में छापा मारकर आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने लायी. आरोपी महाबुर मियां का घर मृत युवती प्रमिला बर्मन के गांव का हीं है. जबकि गौतम व पंकज तपन थाना के कृष्णबाटी एवं मोशरापाड़ा इलाके का निवासी बताया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement