10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 लाख की सुपारी के साथ एक गिरफ्तार

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन के एनजेपी थाना की पुलिस ने 40 क्विंटल सुपारी के साथ एक ट्रक को जब्त किया है. इस घटना में ट्रक चालक कान सिंह को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जप्त किये गये सुपारी का बाजार मुल्य 30 लाख के आसपास बताया गया है. एनजेपी थाना कि पुलिस के पास […]

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन के एनजेपी थाना की पुलिस ने 40 क्विंटल सुपारी के साथ एक ट्रक को जब्त किया है. इस घटना में ट्रक चालक कान सिंह को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जप्त किये गये सुपारी का बाजार मुल्य 30 लाख के आसपास बताया गया है.

एनजेपी थाना कि पुलिस के पास खबर थी कि असम से अवैध तरीके से सुपारियों को लोडकर दक्षिण बंगाल की ओर ले जाया जा रहा है. खबर मिलते ही पुलिस ने फुलबारी इलाके में अपना जाल बिछाया. ट्रक फुलबारी में दाखिल होते ही रोक कर उससे पुछताछ शुरू की गई. ट्रक चालक से उन सुपारियों का वैध कागजात मांगने पर उसने कागज दिखाने से हाथ खड़े कर दिये.
जिसके बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक को हिरासत में लिया. पुलिस सूत्रों का कहना है कि पुछताछ के दौरान ट्रक चालक ने तस्करी की बात को स्वीकार किया है. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर गुरुवार को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया. जहां कोर्ट ने चालक को 14 दिनों के लिए न्यायीक हिरासत में भेज दिया. इस तस्करी के साथ और कितने लोग जुड़े है. पुलिस इसकी जांच कर रही है.
गौरतलब हो कि कुछ दिनों पहले भी एनजेपी थाना पुलिस व सिलीगुड़ी इंफोर्समेंट ब्रांच के अधिकारियों ने फुलबारी इलाके से दो ट्रकों में लदे लाखों रूपये मुल्य की सुपारी को जब्त किया था. इस मामले में भी पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार भी किया था. जांच का हवाला देते हुए पुलिस ने उस वक्त गिरफ्तार लोगों के नाम की पुष्टि नहीं की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें