910 ग्राम अफीम के साथ एक तस्कर को दबोचा
Advertisement
27 लाख 30 हजार की अफीम जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार
910 ग्राम अफीम के साथ एक तस्कर को दबोचा गिरफ्तार तस्कर उत्तर दिनाजपुर के देगली इलाके का निवासी है सिलीगुड़ी : गोपनीय सूत्रों से मिले अहम सुराग के आधार पर एसएसबी की आठवीं बटालियन खपरैल की टीम ने बुधवार दोपहर बागडोगरा-पानीघाटा मोड़ पर विशेष अभियान चलाकर 910 ग्राम अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार […]
गिरफ्तार तस्कर उत्तर दिनाजपुर के देगली इलाके का निवासी है
सिलीगुड़ी : गोपनीय सूत्रों से मिले अहम सुराग के आधार पर एसएसबी की आठवीं बटालियन खपरैल की टीम ने बुधवार दोपहर बागडोगरा-पानीघाटा मोड़ पर विशेष अभियान चलाकर 910 ग्राम अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. एसएसबी सूत्रों के मुताबिक जब्त अफीम का अंतर्राष्ट्रीय बाजार में मूल्य 27 लाख 30 हजार बताया गया है. जबकि गिरफ्तार तस्कर का नाम मोहम्मद तनवीर है. वो उत्तर दिनाजपुर जिले के देगली इलाके का रहनेवाला है. एसएसबी का अनुमान है कि मोहम्मद तनवीर अंतर्राष्ट्रीय मादक तस्करी गिरोह का सदस्य हो सकता है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक एसएसबी आठवीं बटालियन खपरैल की टीम को खुफिया सूत्रों से सुराग मिला था कि एक तस्कर बागडोगरा-पानीघाटा मोड़ इलाके में अफीम की डिलीवरी देने आ रहा है. सुराग मिलते ही एसएसबी सतर्क हो गयी और विशेष टीम का गठन कर गोपनीय तरीके से पानीघाटा मोड़ पर निगरानी करने लगी. बताया जा रहा है कि बुधवार दोपहर लगभग दो बजे विशेष अभियान चलाकर अफीम के साथ मोहम्मद तनवीर को गिरफ्तार किया. तलाशी के दौरान उसके पास पालीथीन से एक पैकेट अफीम बरामद हुआ.
जिसका वजन 910 ग्राम आंका गया. एसएसबी के अधिकारियों ने मोहम्मद तनवीर से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई के लिए जब्त अफीम के साथ बागडोगरा थाना पुलिस के हवाले कर दिया. बागडोगरा पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement