दो अपराधी अभी भी फरार
Advertisement
कोयला व्यवसायी की हत्या के आरोप में दंपती गिरफ्तार
दो अपराधी अभी भी फरार जामुड़िया/पानागढ़ : बीते 22 नवंबर से लापता मुर्शिदाबाद के धुलियान थानांतर्गत कृष्णनगर का निवासी 49 वर्षीय कोयला व्यवसायी मोहम्मद सफीकुल की हत्या के आरोप में जामुड़िया पुलिस ने जामुड़िया के अखलपुर से पति-पत्नी को गिरफ्तार किया. जबकि इस मामले में दो अपराधी अभी भी फरार बताये जा रहे हैं. मुख्य […]
जामुड़िया/पानागढ़ : बीते 22 नवंबर से लापता मुर्शिदाबाद के धुलियान थानांतर्गत कृष्णनगर का निवासी 49 वर्षीय कोयला व्यवसायी मोहम्मद सफीकुल की हत्या के आरोप में जामुड़िया पुलिस ने जामुड़िया के अखलपुर से पति-पत्नी को गिरफ्तार किया. जबकि इस मामले में दो अपराधी अभी भी फरार बताये जा रहे हैं. मुख्य आरोपी काकटू काटू खान तथा उसकी पत्नी मदीना बीबी है. वहीं पुलिस ने गिरफ्तार दंपति को मंगलवार को आसनसोल न्यायालय में पेश कर 7 दिनों के लिए रिमांड पर लिया है.
क्या है घटना
जामुड़िया में कोयला व्यवसाय के सिलसिले में आए विगत 22 नवम्बर से लापता मुर्शिदाबाद के धुलियान थाना क्षेत्र के कृष्णनगर के व्यवसायी सफीकुल आलम का शव सोमवार को दुबराजपुर के शाल नदी से बरामद किया गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार उसकी हत्या जामुड़िया में की गयी. हत्या को अंजाम देने के बाद शव को दुबराजपुर के शाल नदी में सीमेंट के एक पिलर से बांधकर फेंक दिया. पुलिस की तत्परता एवं बारीकी से की गई जांच से महज 10 दिनों में लापता व्यक्ति का शव बरामद करते हुए दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया.
हालांकि हत्या की इस घटना में लिप्त वीरभूम के निवासी मो. एनामुल तथा उसका एक अन्य सहयोगी की तलाश में पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विगत 22 नवम्बर को सफीकुल इस्लाम व्यवसाय के सिलसिले में जामुड़िया के अखलपुर निवासी काकटू खान के घर आया था. इस दौरान उसके पास नगद 12 लाख रुपये था.
पुलिस सूत्रों के अनुसार रुपये के लालच में काकटू खान उसकी पत्नी मदीना बीबी तथा अन्य दो लोगों ने मिलकर गला दबाकर घर में ही उसकी हत्या कर दी. हत्या करने के बाद मौत सुनिश्चित करने के लिए उसका गला भी रेत दिया. शव को कम्बल में लपेट कर जामुड़िया से एक ट्रक में लादकर वीरभूम जिला के दुबराजपुर स्थित शाल नदी में सीमेंट के एक पिलर के साथ बांधकर नदी में फेंक दिया.
सफीकुल इस्लाम तथा काकटू खान के बीच व्यवसायिक सम्बंध था. बीते 22 नवंबर को काकटू खान के यहां सफीकुल आया था एवं उसकी पत्नी समीना यासमीन ने फोन कर जब 23 तारीख से अपने पति का मोबाइल नॉट रिचेबल पाया तो उसने 23 तारीख को मुर्शिदाबाद के शमशेरगंज थाना में गमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी. बाद में फिर से 26 नवंबर को समीना यासमीन ने मुर्शिदाबाद के पुलिस अधीक्षक के माध्यम से काकटू खान, उसके ट्रक चालक मो. एनामुल तथा उसके सहयोगी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने जब जांच शुरू की तो सच्चाई सामने उभर कर आयी.
जांच में पुलिस को पता चला कि काकटू खान व उसकी पत्नी मदीना बीबी तथा अन्य दो लोगों ने गला घोंटकर उसकी हत्या की थी. जामुड़िया थाना प्रभारी सुब्रत घोष ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सिउड़ी अनुमंडल अस्पताल में भेज दिया गया है. हत्या के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनलोगों ने पूछताच में अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है. दो अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement