कोलकाता : इंडोनेशिया, बांग्लादेश, पूर्वोत्तर भारत, फिलीपींस व नेपाल के जंगलों में पायी जानेवाली दुर्लभ छिपकली टोके गेको की तस्करी करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया. विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत राजारहाट थाना क्षेत्र के रायगाछी शेष मोड़ इलाके से सोमवार को पुलिस ने दुर्लभ छिपकली टोके गेको की तस्करी करते हुए तीन युवकों को दबोचा. उनके पास से एक टोके गेको बरामद किया गया है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब एक करोड़ रुपये बतायी जा रही है.
Advertisement
दुर्लभ छिपकली टोके गेको के साथ तीन गिरफ्तार
कोलकाता : इंडोनेशिया, बांग्लादेश, पूर्वोत्तर भारत, फिलीपींस व नेपाल के जंगलों में पायी जानेवाली दुर्लभ छिपकली टोके गेको की तस्करी करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया. विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत राजारहाट थाना क्षेत्र के रायगाछी शेष मोड़ इलाके से सोमवार को पुलिस ने दुर्लभ छिपकली टोके गेको की तस्करी करते हुए तीन युवकों […]
विधाननगर कमिश्नरेट की एयरपोर्ट की डीसी जे मर्सी ने बताया कि गिरफ्तार तीनों के नाम नासीर अली मंडल (25), स्वाधीन मंडल (24), कुर्बान मंडल (25) हैं. तीनों बागुइहाटी के अटघड़ा के तरफदारपाड़ा निवासी है. उनके पास से 11 इंच लंबा और दो सौ ग्राम वजन की एक दुर्लभ छिपकली बरामद हुई है.
पुलिस अधिकारियों ने वन विभाग को सूचित कर दिया. इसके बाद बारासात फॉरेस्ट विभाग के अधिकारियों की टीम पहुंची थी. उन्हें इन तस्करों के साथ दुर्लभ छिपकली और तस्करों के पास से बरामद चार मोबाइल भी सौंप दिये गये. वन विभाग के अधिकारियों ने वाइल्ड लाइफ (प्रोटेक्शन) एक्ट 1972 की धारा 50 (1) के तहत एक मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वन विभाग के अधिकारी उनसे पूछताछ कर इस मामले में लिप्त गिरोह के अन्य लोगों और इनके पुराने रिकॉर्ड के बारे में पता लगा रहे हैं.
इनका कहना है : विधाननगर कमिश्नरेट के डीसी (एयरपोर्ट) जे मर्सी ने बताया कि गिरफ्तार तीनों से प्राथमिक पूछताछ में पता चला कि वे लोग बांग्लादेश से दुर्लभ छिपकली तस्करी के लिए कोलकाता लाये थे, जिसे किसी को सप्लाई करनेवाले थे. उसके पहले ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement