घटना में दो महिला समेत आठ घायल
Advertisement
सालिसी सभा में दो गुटों के बीच गोलीबारी व बमबाजी
घटना में दो महिला समेत आठ घायल पानागढ़ : वीरभूम जिले के दुबराजपुर थाना अंतर्गत चित्र ग्राम में तृणमूल कांग्रेस के दो नेताओं के समर्थकों के बीच चल रहे इलाका दखल, एक सौ दिन काम की योजना पर जबरन वसूली सहित अन्य मामलों को लेकर सालिसी सभा बुलायी गयी थी. लेकिन सालिसी सभा के दौरान […]
पानागढ़ : वीरभूम जिले के दुबराजपुर थाना अंतर्गत चित्र ग्राम में तृणमूल कांग्रेस के दो नेताओं के समर्थकों के बीच चल रहे इलाका दखल, एक सौ दिन काम की योजना पर जबरन वसूली सहित अन्य मामलों को लेकर सालिसी सभा बुलायी गयी थी. लेकिन सालिसी सभा के दौरान दोनों गुटों में विवाद बढ़ गया और देखते ही देखते दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर बमबाजी व गोलीबारी करना शुरू कर दिया. इस घटना में दो महिला समेत आठ लोग घायल हो गये हैं.
घायलों को मौके वारदात पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पहले दुबराजपुर ग्रामीण अस्पताल और फिर बाद में सिउड़ी सदर अस्पताल ले गए. घायलों में दो की अवस्था चिंताजनक होने पर उन्हें बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है. घायलों में मुख्य रूप से अली हुसैन खान तथा मनी खान की अवस्था चिंताजनक बताई जा रही है. घटना के बाद से इलाके में विशाल पुलिस वाहिनी व रैफ उतारा गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि स्थानीय तृणमूल के नेता साबिर खान तथा इस्लाम खान के बीच विगत कई वर्षों से विवाद चल रहा है.
इस विवाद को खत्म करने के लिए ही सालिसी सभा बुलायी गयी थी. बताया जाता है कि सालिसी सभा चलने के दौरान अचानक दोनों ही पक्ष के समर्थकों के बीच झड़प हो गई उक्त झड़प हाथापाई पर आरंभ होकर बम बाजी तथा गोलीबारी में शेष हुई. इस घटना में अब तक किसी के गिरफ्तारी की कोई सूचना नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement