कोलकाता : एसबीआइपीआर की शिकायत पर दक्षिण 24 परगना के कैनिंग थाने के विभिन्न इलाकों में हैनमैन समूह, कैनिंग की एक अधिकृत जांच व सतर्कता एजेंसी ने छापेमारी कर नकली ओलिव ऑयल की सप्लाई करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
उनके नाम दीपांकर देवनाथ व देवव्रत मंडल हैं. उनके पास से 13 पेटी नकली ओलिव ऑयल जब्त किये गये हैं. पुलिस उनसे पूछताछ कर उनके अन्य सहयोगियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.