कोलकाता के इडेन गार्डेन स्टेडियम के अंदर से पकड़े गये बेटिंग गिरोह के सदस्यों ने किया खुलासा
Advertisement
27 सेकेंड का इस्तेमाल कर बटोरते थे लाखों रुपये
कोलकाता के इडेन गार्डेन स्टेडियम के अंदर से पकड़े गये बेटिंग गिरोह के सदस्यों ने किया खुलासा आरोपियों ने बताया : स्टेडियम के लाइव खेल व टीवी में प्रसारण के बीच औसतन 27 सेकेंड का होता था फर्क स्टेडियम में बैठ कर वे गिरोह के सदस्यों को भेजते थे प्रत्येक गेंद की लाइव जानकारी टीवी […]
आरोपियों ने बताया : स्टेडियम के लाइव खेल व टीवी में प्रसारण के बीच औसतन 27 सेकेंड का होता था फर्क
स्टेडियम में बैठ कर वे गिरोह के सदस्यों को भेजते थे प्रत्येक गेंद की लाइव जानकारी
टीवी पर इसके प्रसारण के बीच मिलनेवाले 27 सेकेंड में बेटिंग कर बटोरते थे मोटी रकम
कोलकाता : कोलकाता के ईडेन गार्डेंस स्टेडियम में भारत व बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे दिन के खेल के दौरान स्टेडियम के अंदर जी-1 ब्लॉक से पकड़े गये बेटिंग गिरोह के सदस्यों ने पूछताछ में नया खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक पकड़े गये आरोपियों ने बताया कि गिरोह के दो सदस्य स्टेडियम के अंदर बैठ कर खेल के प्रत्येक बॉल की लाइव जानकारी होटल में बैठे अन्य सदस्यों को भेजते थे. उन्होंने बताया कि स्टेडियम में होनेवाले प्रत्येक गेंद का लाइव खेल व इसका टीवी पर प्रसारण होने में कम से कम औसतन 27 सेकेंड का समय अंतर आता है. इसी 27 सेकेंड का इस्तेमाल कर वे बेटिंग का धंधा चला रहे थे.
उनका गिरोह एक वेबसाइट बना कर यह धंधा चला रहा था. स्टेडियम में बैठ कर दो साथी प्रत्येक बॉल का अपडेट अपने गिरोह के सदस्यों को भेजते थे. इधर इनके साथ बेटिंग के धंधे में जुड़े ग्राहक इस वेबसाइट के जरिये प्रत्येक बॉल में बननेवाले रन या विकेट का पूर्वनुमान कर रुपये लगाते थे.
इसमें अधिकतर लोगों का अनुमान गलत होने पर वे रुपये हार जाते थे, जीतनेवाले एक दो या पांच ग्राहकों को वे रुपये उनके अकाउंट में भेज देते थे. इसी तरह से हर 27 सेकेंड के अंतराल पर यह गिरोह 70 हजार रुपये से एक लाख रुपये तक बटोर लेते थे. इसी तरह मैच चलने के दौरान वे विभिन्न शहरों में जाकर बेटिंग का धंधा चलाते थे. पुलिस का कहना है कि इस गिरोह से पूछताछ कर इस धंधे से जुड़ी नयी जानकारियां हासिल करने की कोशिश की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement