जीएसटी विभाग के अधिकारियों की अबतक की जांच में खुलासा
Advertisement
सिर्फ 11 कंपनियों ने लगाया 196.97 करोड़ रुपये का चूना
जीएसटी विभाग के अधिकारियों की अबतक की जांच में खुलासा कोलकाता : 86 फर्जी कंपनियां खोलकर सरकार को करीब 400 करोड़ रुपये का चूना लगाने के मामले में हाल ही में जीएसटी विभाग की टीम ने कोलकाता व हावड़ा के चार व्यापारियों को गिरफ्तार किया था. इसमें से तीन व्यापारियों को जेल हिरासत व एक […]
कोलकाता : 86 फर्जी कंपनियां खोलकर सरकार को करीब 400 करोड़ रुपये का चूना लगाने के मामले में हाल ही में जीएसटी विभाग की टीम ने कोलकाता व हावड़ा के चार व्यापारियों को गिरफ्तार किया था. इसमें से तीन व्यापारियों को जेल हिरासत व एक को विभागीय हिरासत में रखा गया है.
जीएसटी विभाग सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार व्यापारी से प्राथमिक पूछताछ में पता चला कि इनलोगों ने अपने दोस्तों की एक टीम बनायी थी. इस टीम ने ही कागज पर 86 कंपनियां खोलकर कुल 400 करोड़ रुपये से ज्यादा का जीएसटी घोटाला किया था.
आरोपी व्यापारी ने यह भी बताया कि इसमें से 11 ऐसी कंपनियां थीं, जिनकी मदद से कागजी तौर पर खरीद-बिक्री कर सरकार को कुल 196.97 करोड़ रुपये का चूना लगाया था. इसमें एक्साकॉम इंटरप्राइज नामक ऐसी कंपनी है, जिसने अकेले सरकार को 101.26 करोड़ का चूना लगाया था. दूसरी कंपनियों में नेशनल ट्रेडिंग कंपनी ने 21.26 करोड़ रुपये का चूना लगाया था. अबतक की जांच में 11 ऐसी बड़ी कंपनियां मिली हैं, जिसमें से प्रत्येक ने आठ करोड़ से लेकर 101.26 करोड़ रुपये तक चूना लगाया था.
जीएसटी अधिकारियों का कहना है कि अबतक की जांच में उन्हें पूरा यकीन है कि इस घोटाले में और भी लोग जुड़े हैं, जो अभी लापता हैं. जल्द इस मामले में वे अन्य व्यापारियों तक पहुंचेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement