36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरपीएफ ने जब्त किये 68.95 लाख रुपये के सामान

नौ से 27 अक्तूबर के बीच विभिन्न मामलों में 17 लोग हिरासत में लिए गये, 47 नाबालिगों को बचाया गया सिलीगुड़ी : पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के आरपीएफ जवानों द्वारा पिछले महीने 9 से 27 अक्टूबर के बीच करीब 68.95 लाख रुपये की कीमत का गांजा और नशीली दवा जब्त किया गया. वहीं यात्रियों के सामान […]

नौ से 27 अक्तूबर के बीच विभिन्न मामलों में 17 लोग हिरासत में लिए गये, 47 नाबालिगों को बचाया गया

सिलीगुड़ी : पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के आरपीएफ जवानों द्वारा पिछले महीने 9 से 27 अक्टूबर के बीच करीब 68.95 लाख रुपये की कीमत का गांजा और नशीली दवा जब्त किया गया. वहीं यात्रियों के सामान चोरी मामले में छह व्यक्ति, तस्करी की सामग्रियों का अवैध व्यापार करनवाले चार व्यक्ति, दलाली में शामिल तीन व्यक्ति, तीन नाबालिग लड़कियों का उद्धार करने के साथ तीन मानव तस्कर और आईसपीसी के तहत आनेवाले अपराधों में शामिल एक व्यक्ति को विभिन्न रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों से हिरासत में लिया गया.
इसके साथ ही आरपीएफ ने एनएफ रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से 47 बच्चों को बरामद किया और बाद में उन्हें अभिभावकों और चाइल्ड लाइन जैसे एनजीओ के हाथों सौंप दिया.
एनएफ रेलवे की आरपीएफ टीम ने अलग-अलग स्थानों से रेल के जरिये निषिद्ध सामग्रियों को ले जाने के खिलाफ कई अभियान शुरू किया है और सफलतापूर्वक इसमें शामिल व्यक्तियों की धर-पकड़ के साथ निषिद्ध सामग्री बरामद किया.
पिछले 12 अक्टूबर को कटिहार के सीआईबी एवं सीपीडीएस टीमों ने 55703 मालदा कोर्ट-कटिहार पैसेंजर में जांच पड़ताल के दौरान 10440 रुपये की 52 व्हिस्की की बोतल जब्त करने के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया.
19 अक्टूबर को गुवाहाटी आरपीएफ और सीआईबी की संयुक्त टीम ने गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर 15960 डाउन कामरूप एक्सप्रेस में छापेमारी कर 33 किलो गांजा और 23. 64 लाख कीमत के 305 ग्राम मार्फिया के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया. वहीं 20 अक्टूबर को गुवाहाटी स्टेशन पर आरपीएफ की डॉग स्कॉयड टीम ने 12423 डाउन राजधानी एक्सप्रेस में छापेमारी कर छह लाख रुपये मूल्य का 52 किलो गांजा बरामद किया.
जबकि 25 अक्टूबर को आरपीएफ अलीपुरद्वार और आरपीएफ फकीराग्राम के सीपीडीएस टीम ने संयुक्त रूप से चौतारा से फकीराग्राम स्टेशन तक असामाजिक तत्वों के खिलाफ 15769 अलीपुरद्वार-लामडिंग इंटरसिटी में अभियान चलाया और तकरीबन 39 लाख 20 हजार मूल्य के करीब 1.25 किलो वजन का एक सोने का बार बरामद करने के साथ एक तस्कर को हिरासत में लिया.
गुवाहाटी रेलवे स्टेशन में जांच-पड़ताल के दौरान 14 अक्टूबर को आरपीएफ गुवाहाटी की सीआईबी टीम ने दो मोबाइल फोन के साथ एक व्यक्ति को हिरासत में लिया. इसके साथ आरपीएफ लामडिंग की सीआईबी टीम ने 17 अक्टूबर को लामडिंग और होजाई के बीच 15666 डाउन बीजी एक्सप्रेस में जांच-पड़ताल के दौरान यात्रियों को नशीला पदार्थ सुंघा कर लूटपाट करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया.
उधर, बदरपुर की जीआरपी व आरपीएफ के जवानों ने 22 अक्टूबर को बदरपुर रेलवे स्टेशन पर जांच-पड़ताल के क्रम में नगद दो हजार रुपये, कुछ दस्तावेज, एक एटीएम कार्ड सहित एक लेडिज बैग के साथ एक व्यक्ति को हिरासत में लिया. गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर 24 अक्टूबर को 14055 डाउन ब्रह्मपुत्र मेल में जांच अभियान के दौरान पॉकेटमारी में संलिप्त दो लोगों को कब्जे में लिया और 6320 रुपये बरामद किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें