जब्त फैंसीडिल का अनुमानित बाजार मूल्य डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक बताया गया है
Advertisement
25 हजार बोतल फैंसीडिल जब्त, 3 अरेस्ट
जब्त फैंसीडिल का अनुमानित बाजार मूल्य डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक बताया गया है नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने गाजोल थाना पुलिस की मदद से सोमवार रात फैंसीडिल लदा ट्रक पकड़ा मालदा : गुप्त सूचना के आधार पर नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो कोलकाता की टीम ने पुलिस की मदद से अभियान चलाकर 25 हजार बोतल […]
नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने गाजोल थाना पुलिस की मदद से सोमवार रात फैंसीडिल लदा ट्रक पकड़ा
मालदा : गुप्त सूचना के आधार पर नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो कोलकाता की टीम ने पुलिस की मदद से अभियान चलाकर 25 हजार बोतल कफ सीरप फैंसीडिल जब्त किया. इसके साथ ही ट्रक चालक व खलासी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया. सोमवार देर रात को गाजोल थाना पुलिस के सहयोग से एनएच 34 के गाजोल मोड़ इलाके में अभियान चलाया गया. फैंसीडिल को बांग्लादेश भेजने की योजना थी. जब्त फैंसीडिल का अनुमानित बाजार मूल्य डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक बताया गया है.
गिरफ्तार आरोपियों में पंकज मिश्र और कमलेश उत्तर प्रदेश का निवासी है, जबकि सोमू सरकार गाजोल का रहनेवाला है. इस संबंध में एसपी अालोक राजोरिया ने बताया कि फैंसीडिल की तस्करी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. प्रत्येक थाने में सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. ज्ञात हो कि पिछले 20 दिनों के भीतर 70 हजार बोतल फैंसीडिल जब्त किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement