36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो गुटों के बीच झड़प मामले में पुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार

बराकर : बराकर फाड़ी अंतर्गत वार्ड नंबर 68 के गायत्री नगर मे बीते रात दो समुदायों के बीच हुए झड़प के आरोप मे पुलिस ने बीते रात चार लोगों को गिरफ्तार किया, जिसमें शम्भू कुमार साव, सोनू कुमार भुंइया, तेजनारायण यादव तथा रोशन लाल श्रीवास्तव को हिरासत में लेकर आसनसोल न्यायालय में भेजा. घटना के […]

बराकर : बराकर फाड़ी अंतर्गत वार्ड नंबर 68 के गायत्री नगर मे बीते रात दो समुदायों के बीच हुए झड़प के आरोप मे पुलिस ने बीते रात चार लोगों को गिरफ्तार किया, जिसमें शम्भू कुमार साव, सोनू कुमार भुंइया, तेजनारायण यादव तथा रोशन लाल श्रीवास्तव को हिरासत में लेकर आसनसोल न्यायालय में भेजा.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीते रात करीम डंगाल एवं गायत्री नगर मोहल्ले के आपसी विवाद को लेकर काफी तनावपूर्ण स्थिति हो गई थी, जिसमें दोनो ओर से भारी पथराव के अलावे लाठी डंडे चलाये गये थे. जिसमें भाजपा नेता राजू यादव का सर फट गया तथा छोटू यादव हाथ के अलावे मुंह के पास गंभीर चोट आयी है.

इसके अलावे करीम डंगाल निवासी रहीम खान तथा अमजद खान का सिर फटा है. इस घटना के बाद एडीसीपी अनामित्रा दास, एसीपी शांतिब्रत चंदा और कुल्टी नियामतपुर के अलावे साकतोड़िया सलानपुर सहित बराकर फाड़ी प्रभारी रविंद्र नाथ दुलई के साथ-साथ महिला पुलिस व रैफ के जवानों को उतारा गया.

स्थिति को सामान्य बनाने के लिए बराकर फाड़ी प्रभारी ने दोनों ग्रामों के लोगों को फाड़ी परिसर बुलाया था, जिसमें भीम साव, शिव शंकर यादव, रामजी माली, मनोज शर्मा और फारुक खान, उमर खान, सोहराब खान, बासु खान, मोइज खान को सोमवार को शांति व्यवस्था के लिए बैठक बुलाया है. मुहल्ले में लोगों की सुरक्षा को देखते हुए एक पुलिस कैम्प लगा दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें