कूचबिहार : शनिवार की रात में अलीपुरद्वार और कूचबिहार जिला पुलिस के संयुक्त अभियान में डाउन सरायघाट एक्सप्रेस ट्रेन से 835 ग्राम हेरोइन बरामद की गयी. इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार भी किया गया है. जब्त हेरोइन की बाजार में आनुमानित कीमत दो करोड़ रुपये के करीब बतायी जा रही है.
रेलवे सूत्र के अनुसार, न्यू कूचबिहार जंक्शन से आरपीएफ के सहयोग से मादक पदार्थ जब्त किया गया. गिरफ्तार युवक का नाम मोहम्मद जिसाम (26) है. वह कोलकाता के राजाबाजार का रहनेवाला है. रविवार को उसे अदालत में पेश किया गया. कोर्ट ने उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया.
पुंडीबाड़ी थाना की पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोहम्मद जिसाम असम के गुवाहाटी से एक डब्बे में हेरोइन लेकर उत्तर चौबीस परगना पहुंचाने जा रहा था. एसपी डॉ. संतोष निम्बालकर ने बताया कि अलीपुरद्वार और कूचबिहार जिला पुलिस ने जीआरपी के सहयोग से यह कामयाबी पायी है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.