ऑनलाइन शॉपिंग करना पड़ा मंहगा
Advertisement
ठगी का शिकार हुए सांसद
ऑनलाइन शॉपिंग करना पड़ा मंहगा मोबाइल की जगह पैकेट में भेजा पत्थर मालदा : ऑनलाइन मोबाइल खरीदारी में मालदा के भाजपा सांसद खगेन मुर्मू को ठगी का शिकार होना पड़ा. मोबाइल का पैकेट खोलते हीं उसमें से दो पत्थर निकल आये. सोमवार सुबह घटना को लेकर सांसद ने एक गैरसरकारी कुरियर कंपनी व ऑनलाइन के […]
मोबाइल की जगह पैकेट में भेजा पत्थर
मालदा : ऑनलाइन मोबाइल खरीदारी में मालदा के भाजपा सांसद खगेन मुर्मू को ठगी का शिकार होना पड़ा. मोबाइल का पैकेट खोलते हीं उसमें से दो पत्थर निकल आये. सोमवार सुबह घटना को लेकर सांसद ने एक गैरसरकारी कुरियर कंपनी व ऑनलाइन के खिलाफ ओल्ड मालदा थाने में शिकायत दर्ज करवायी है. पुलिस ने नलडूबी इलाके के उस कुरियर कंपनी के कार्यालय में छानबीन किया. मामले की जांच चल रही है.
सांसद खगेन मुर्मू ने बताया कि घटना से वह बेहद नाराज और हताश हैं. उन्होंने कहा कि इस ठगी का वह कानूनी तौर पर जवाब देंगे. पुलिस सूत्रों से पता चला है कि सांसद ने एक नामी कंपनी से लगभग 11 हजार रुपए का मोबाइल ऑर्डर किया था. सोमवार सुबह मालदा के बांध रोड इलाके में सांसद खगेन मुर्मू के घर पर कुरियर सर्विस ने मोबाइल का पैकेट डेलिवरी दिया.
पैकेट खोलते ही उसमें से दो पत्थर निकले. इसपर सांसद व उनके परिवार वाले नाराज होकर ओल्ड मालदा थाने में कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवायी. ओल्ड मालदा थाना पुलिस ने कुरियर कंपनी में खोजबिन किया. लेकिन वहां से कुछ संतोष जनक जवाब नहीं मिल पाया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement