नितुरिया : सांतुडी थाना पुलिस को नाका चेकिंग के दौरान एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने झारखंड के एक युवक को 1500 डेटोनेटर के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक का नाम अमर सिंह बताया गया है. वह झारखंड के निरसा थाने के मुगमा इलाके का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी को गुरुवार को रघुनाथपुर महकमा अदालत में पेश किया. पुलिस ने आगे की जांच के लिए सात दिन की रिमांड का आवेदन किया था. अदालत ने आरोपी अमर सिंह को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.
Advertisement
1500 डेटोनेटर के साथ युवक गिरफ्तार
नितुरिया : सांतुडी थाना पुलिस को नाका चेकिंग के दौरान एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने झारखंड के एक युवक को 1500 डेटोनेटर के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक का नाम अमर सिंह बताया गया है. वह झारखंड के निरसा थाने के मुगमा इलाके का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी को गुरुवार […]
जानकारी के अनुसार, एक सूचना के आधार पर सांतुडी और बांकुड़ा जिले के बॉर्डर पोराडिहा के नजदीक बुधवार को रात नाका चेकिंग लगायी थी. इस दौरान बांकुड़ा के शालतोड़ा की तरफ से आ रही एक संदेहजनक बाइक को पुलिस ने रोकना चाहा, लेकिन बाइक सवार भागने का प्रयास करने लगा. इसके बाद पुलिस ने बाइक का पीछा कर धर दबोचा.
पुलिस ने उस युवक की बैग की तलाशी ली तो उसमें 1500 डेटोनेटर मिले. पुलिस ने डेटोनेटर के संबंध में युवक से पूछा तो वह कोई स्पष्ट उत्तर नहीं दे सका. इसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया और बाइक को भी जब्त कर लिया है. इधर, पुलिस के अनुसार, आरोपी अमर सिंह बांकुड़ा के शालतोड़ा और पुरुलिया के सांतुडी इलाके में पिछले कई महीनों से डेटोनेटर बिक्री कर रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement