कालचीनी : फर्जी डॉक्टर समेत दो लोगों को कालचीनी थाने की पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अलीपुरद्वार जिले के कालचीनी ब्लॉक स्थित विभिन्न ग्रामों व चाय बागान में विगत कुछ दिनों से हेल्थ केयर फाउंडेशन नाम की एक संस्था की ओर से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा था.
कालचीनी के टोली लाइन इलाके में कार्यालय के रूप में एक छोटा अस्पताल खोला गया था. यहां स्थानीय लोगों से 360 रुपये लेकर पूरे वर्ष निःशुल्क चिकित्सा व दवाई प्रदान करने का लालच देकर चाय श्रमिकों से उगाही की जा रही थी. इधर, इस संस्था से मिली दवाई खाकर लोगों को कोई फायदा नहीं हो रहा था.
मंगलवार दोपहर कालचीनी ग्राम पंचायत के पंचायत सदस्य पासन लामा, जब्बार अंसारी, पवन एलमो, हैदर अली अंसारी, पिंटू जायसवाल आदि लोगों ने इस संस्था के कार्यालय का निरीक्षण किया. छानबीन में पाया कि वे लोग कार्यालय में एक छोटा अस्पताल खोलकर बैठे हैं, जहां की समस्त दवाइयां नकली है. किसी भी प्रकार का वैध कागजात भी उनके पास नहीं था. यहां तक कि वहां चिकित्सा कर रहे डॉक्टर टीके पाल के पास भी को डिग्री नहीं थी. इन लोगों ने थाने को पूरी जानकारी दी.
जानकारी मिलते ही कालचीनी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने संस्था के डॉक्टर टीके पाल व एवं उनके दो अन्य कर्मचारियों को हिरासत में लिया. पुलिस पूरे घटना की छानबीन कर रही है एवं यह भी आरोप है कि वहां अवैध तरीके से गर्भपात किया जाता था.