कोलकाता : कालीघाट थानांतर्गत रासबिहारी एवेन्यू इलाके से शनिवार की सुबह एक घर से सड़ा-गला शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान इंद्रनील गुहा (53) के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक इंद्रनील उक्त इलाके में दो मंजिला मकान के प्रथम तले पर भाड़े के घर में रहता था. सुबह करीब साढ़े दस बजे के आसपास पुलिस को सूचना मिली कि घर का दरवाजा बंद है और अंदर से दुर्गंध आ रही है.
खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा, तो अंदर से बिस्तर पर एक शव मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है कि आखिर मौत कैसे हुई है. कमरे का दरवाजा भी अंदर से बंद था. घटनास्थल से किसी तरह के सुसाइड नोट भी नहीं मिला है और ना ही शरीर पर कहीं किसी तरह के चोट का निशान है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.