एक माह से एनआइए आरोपी पर रख रही थी नजर
असम पुलिस ने बरपेटा से अजहर अली को किया गिरफ्तार
पानागढ़ : बर्दवान जिले के खागड़ागढ़ में हुए विस्फोट के मुख्य आरोपी और आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के सदस्य अजहर अली को पांच वर्ष बाद असम पुलिस ने बरपेटा से गिरफ्तार किया है. इस मामले में अब तक 19 जेएमबी सदस्यों को एनआइए तथा अन्य जांच एजेंसियों ने गिरफ्तार किया है.
गौरतलब है कि दो अक्तूबर 2014 को खागड़ागढ़ में हुए धमाके के बाद ही एनआइए ने जांच का दायित्व संभाल लिया था. जांच के दौरान पता चला कि बांग्लादेश के आतंकी संगठन जेएमबी के सदस्य पश्चिम बंगाल सहित भारत के विभिन्न प्रांतों में अपना नेटवर्क फैला चुके है. एनआइए ने इस मामले में संगठन के 19 सदस्यों को विभिन्न शहरों से गिरफ्तार किया है.
उनके खिलाफ मामला दायर किया गया. घटना के पांच साल बीत जाने के बावजूद मुख्य अभियुक्त अजहर अली अबतक फरार था. हाल ही में दिल्ली में एनआइए की टीम ने 119 जेएमबी सदस्यों की सूची देश के विभिन्न प्रांतों की जांच एजेंसियों को सुपुर्द किया था. इस सूची के शीर्ष पर अजहर अली का नाम मौजूद था. पिछले एक माह से एनआइए अजहर अली की गतिविधियों पर नजर रख रही थी. आइबी तथा एनआइए टीम को सूचना मिली कि अजहर अली असम के बरपेटा के बाउमारी गांव स्थित अपने घर में छिपा है. इसकी सूचना असम पुलिस को दी गयी. अजहर अली को असम पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार किया. अजहर के पास से असम का नक्शा तथा पेनड्राइव बरामद किया गया है. जांच एजेंसी ने बताया कि अजहर बांग्लादेश से विस्फोटक सामग्री लाने का काम करता था. उसकी गिरफ्तारी से और कई रहस्यों के खुलासे की उम्मीद है.