आसनसोल : उखड़ा इलाके की विवाहिता अलोलिका चटर्जी से दहेज की मांग को लेकर उसपर शारीरिक व मानसिक रूप से अत्याचार करने तथा उसपर जानलेवा हमला करने के मामले मे पीड़िता की शिकायत पर आसनसोल महिला थाना पुलिस ने आरोपी पति अभिजीत चटर्जी को गिरफ्तार कर उसे मंगलवार को आसनसोल जिला कोर्ट के सीजेएम के समक्ष पेश किया.
सीजेएम ने आरोपी की जमानत खारिज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. शिकायत के अनुसार गत चार वर्ष पूर्व शिकायतकर्ता की शादी हुई थी. शादी के कुछ दिनों के बाद ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उसपर शारीरिक व मानसिक रूप से अत्याचार करने लगे. बीते तीन सितंबर को ससुराल वालों ने उसपर जानलेवा हमला कर उसे जान से मारने का प्रयास किया. मामले पर पीड़िता के सास, ससुर व ननद को भी आरोपी बनाया गया है.