सिलीगुड़ी : एनजेपी थाना अंतर्गत आमबारी पुलिस फाड़ी इलाके के तीस्ता कैनाल से एक गृहवधू का शव किया गया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार शाम को आसपास के लोगों ने शव को पानी में तैरता देखा. मृतका की पहचान कनिका राय के रूप में की गई.पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक कनिका का पति टंगरू राय उसे मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता था.
मृतका के परिजनों का आरोप है कि टंगरू ने ही कनिका की हत्या कर शव को तीस्ता कैनाल में फेंक दिया. परिजनों द्वारा दर्ज शिकायत के आधार पर आमबारी फाड़ी पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. सोमवार कनिका के शव का पोस्टमार्टम उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराया गया. जबकि आरोपी पति को जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया.