रविवार रात कालियाचक के नौदा-जदुपुर स्टैंड से की गयी गिरफ्तारी
Advertisement
मालदा में चार लाख के जाली नोटों के साथ तस्कर गिरफ्तार
रविवार रात कालियाचक के नौदा-जदुपुर स्टैंड से की गयी गिरफ्तारी मालदा : एक सूचना के आधार पर इंगलिशबाजार और कालियाचक थाना पुलिस ने संयुक्त छापेमारी अभियान चलाकर रविवार रात नौदा-जदुपुर स्टैंड से चार लाख रुपये के जाली नोटों समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम ईशा शेख (22) […]
मालदा : एक सूचना के आधार पर इंगलिशबाजार और कालियाचक थाना पुलिस ने संयुक्त छापेमारी अभियान चलाकर रविवार रात नौदा-जदुपुर स्टैंड से चार लाख रुपये के जाली नोटों समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम ईशा शेख (22) है. वह कालियाचक थानांतर्गत मोजामपुर इलाके का निवासी है. उसके पास से दो हजार के 201 जाली नोट मिले हैं.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ईशा शेख लंबे समय से जाली नोटों के कारोबार से जुड़ा हुआ था. बांग्लादेशी तस्करों के साथ भी उसका संबंध रहा है. बताया जा रहा है कि रविवार रात वह जाली नोटों की तस्करी के लिये नौदा-जदुपुर स्टैंड में वाहन का इंतजार कर रहा था. लेकिन पुलिस ने उसकी योजना को नाकाम कर दिया.
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement