रायगंज : पति के विवाहेतर रिश्ते को लेकर अपना घर-परिवार उजड़ने की आशंका से आजिज एक महिला ने अपने पति की प्रेमिका की जमकर खातिर की. रविवार को यह घटना रायगंज शहर के मिलनपाड़ा की निवासी कनिका सरकार (परिवर्तित नाम) के साथ हुई जब उसने अपने पति की प्रेमिका मंजरी पोद्दार (परिवर्तित नाम) को आपत्तिजनक स्थिति में अपने पति के साथ देखने के बाद उसे बिजली के खंभे से बांधा और उसकी जमकर पिटायी की.
इस सनसनीखेज घटना की जानकारी मिलने पर रायगंज थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी महिला को वहां से मुक्त कराकर थाने ले गयी. पुलिस मंजरी पोद्दार से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है. वहीं, कनिका सरकार ने आरोपी महिला के खिलाफ रायगंज थाने में शिकायत भी दर्ज करायी है. कनिका सरकार ने बताया कि अपने बाल बच्चों के भविष्य के मद्देनजर उसने यह काम किया है. आरोपी महिला को उसने पुलिस को सौंप दिया है. उन्हें भरोसा है कि पुलिस उन्हें इंसाफ दिलायेगी. उन्होंने आरोप लगाया कि इस महिला के चलते उनकी गृहस्थी बर्बाद हो रही थी.