कोलकाता : बनगांव के शक्तिगढ़ इलाके में जमीन विवाद को लेकर फायरिंग करने के आरोप में एक रिटायर्ड बीएसएफ कर्मी को गिरफ्तार किया गया. उसका नाम श्यामल बोस है. उस पर लाइसेंसी बंदूक का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Advertisement
जमीन विवाद में फायरिंग, रिटायर्ड बीएसएफ कर्मचारी गिरफ्तार
कोलकाता : बनगांव के शक्तिगढ़ इलाके में जमीन विवाद को लेकर फायरिंग करने के आरोप में एक रिटायर्ड बीएसएफ कर्मी को गिरफ्तार किया गया. उसका नाम श्यामल बोस है. उस पर लाइसेंसी बंदूक का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जानकारी के अनुसार शक्तिगढ़ में पूर्व बीएसएफ […]
जानकारी के अनुसार शक्तिगढ़ में पूर्व बीएसएफ कर्मी श्यामल बोस ने जमीन विवाद को लेकर अपने पड़ोसी मुकुंद को रविवार की शाम उसके नये घर का काम रुकवाने को कहा.
जब वह नहीं माना तो श्यामल ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से उसे डराने के लिए हवा में फायरिंग की और उसे मारने की धमकी दी. इस दौरान मुकुंद के बेटे सुजीत ने अपने मोबाइल फोन में इसका वीडियो बना लिया. इस वीडियो को दिखा कर बनगांव थाने में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करायी.
पुलिस ने लाइसेंसी बंदूक का गलत इस्तेमाल करने के आरोप में श्यामल को गिरफ्तार कर लिया. बताया गया कि उस जमीन को लेकर मुकुंद बोस और श्यामल में सालों से विवाद चल रहा है. मुकुंद का आरोप है के जमीन उसकी है और सारे कागजात भी उसके नाम पर है. फिर भी अपने प्रभाव को दिखा कर श्यामल उसे परेशान कर रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement