कोलकाता : ऑनलाइन फूड डिलिवरी ऐप से रिफंड लेने के चक्कर में कई लोग अपनी कमाई गवां रहे हैं. ऐसी ही एक घटना उत्तर 24 परगना जिले के सोदपुर के एचबी टाउन इलाके में हुई. यहां ऋषिकेश राय नामक व्यक्ति के अकांउट से जालसाज ने 65 हजार 400 रुपये निकाल लिये. पीड़ित ने घटना की शिकायत खड़दह थाने में दर्ज करायी है. शिकायत के आधार पुलिस मामले की छानबीन में जुटी गयी है.
Advertisement
रिफंड लेने के चक्कर में गंवा दिये 65 हजार
कोलकाता : ऑनलाइन फूड डिलिवरी ऐप से रिफंड लेने के चक्कर में कई लोग अपनी कमाई गवां रहे हैं. ऐसी ही एक घटना उत्तर 24 परगना जिले के सोदपुर के एचबी टाउन इलाके में हुई. यहां ऋषिकेश राय नामक व्यक्ति के अकांउट से जालसाज ने 65 हजार 400 रुपये निकाल लिये. पीड़ित ने घटना की […]
पुलिस ने बताया कि उसने शुक्रवार को एक ऑनलाइन फूड डिलिवरी कंपनी में ऑर्डर बुक किया था. जिसका बिल 391 रुपया हुआ था लेकिन उसने कुछ देर बाद बुकिंग रद्द कर दिया. बताया गया कि थोड़ी देर बाद बिल का पैसा वापस करने के लिए कॉल कर उससे बैंक का डिटेल मांगा गया. आरोप है कि डिलेट देने का बाद रुपये वापस करने के बजाय उसके बैंक खाते से 65,400 निकाल लिये गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement