थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को हावड़ा से किया गिरफ्तार
Advertisement
बेरोजगारों की मजबूरी का फायदा उठा कर रहे थे ठग
थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को हावड़ा से किया गिरफ्तार बैंक व आइटी के क्षेत्र में बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के नाम पर वसूल रहा था लाखों कोलकाता : बेरोजगारों की मजबूरी का फायदा उठाकर उन्हें नौकरी दिलाने के झांसे में फंसाकर लाखों रुपये बटोरने के आरोप में पुलिस […]
बैंक व आइटी के क्षेत्र में बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के नाम पर वसूल रहा था लाखों
कोलकाता : बेरोजगारों की मजबूरी का फायदा उठाकर उन्हें नौकरी दिलाने के झांसे में फंसाकर लाखों रुपये बटोरने के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम अभिषेक पांडेय (35) और आशुतोष चौबे (36) हैं. दोनों को हावड़ा से गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक हेयर स्ट्रीट थाने में 10 सितंबर को इनके हाथों ठगी के शिकार युवकों में से दीपायन पाल ने शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत में बताया गया था कि आइटी व बैंक में नौकरी मिलने का अवसर संबंधी एक विज्ञापन देखकर उनलोगों ने आरोपियों से संपर्क किया था. इसमें बताया गया कि एक लाख 40 हजार रुपये देने पर बैंक में नौकरी आसानी से मिल जायेगी.
शिकायतकर्ता ने बताया कि यह सुनकर उसने धर्मतल्ला में किस्तों में एक लाख 40 हजार रुपये इन लोगों के हवाले किये. इसके बाद बैरकपुर के कामारपाड़ा में उनका इंटरव्यू हुआ. इसके बाद एक ज्वाइनिंग लेटर भी इन्हें मिला. वह लेटर लेकर जब वह ज्वायन करने बैंक गये, तो सब फर्जी निकला. इसके बाद इसकी शिकायत हेयर स्ट्रीट थाने में दर्ज करायी गयी.
पुलिस ने मामले की जांच कर हावड़ा से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से बैंकों के काफी नकली कागजात और स्टांप पेपर, ज्वाइनिंग लेकर जब्त किये गये हैं. प्राथमिक पूछताछ में पुलिस को पता चला कि इनमें से अभिषेक सीएफए (चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट) की पढ़ाई पूरी कर चुका है, जबकि आशुतोष एमबीए की पढ़ाई पूरी कर चुका है. इनके पास से पुलिस को 80 हजार रुपये नकद भी मिले हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement