कोलकाता : बड़ाबाजार से एक करोड़ की हवाला राशि के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम संजीत सिंह उर्फ संतू है. वह बिहार के दानापुर का रहनेवाला है. पुलिस के मुताबिक, स्ट्रैंड रोड में एक व्यक्ति को संदिग्ध हालात में एक बैग ले जाते देखा गया. बड़ाबाजार और आसपास के इलाके में ड्यूटी पर तैनात पुलिसवालों को उसकी हरकत पर संदेह हुआ. उसे पकड़कर पूछताछ शुरू की गयी तो वह भागने की कोशिश करने लगा.
उसके बैग की तलाशी लेने पर एक करोड़ रुपये बरामद किये गये. आरोपी शख्स इस धनराशि से संबंधित कोई कागजात नहीं दिखा सका. उसे बड़ाबाजार थाने लाकर गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह पटना के पास दानापुर का रहनेवाला है. पटना से दोपहर को ट्रेन से वह हावड़ा पहुंचा था. इसके बाद वह हावड़ा से बड़ाबाजार में इन रुपयों की सप्लाई करने आ रहा था.
इसी बीच पुलिस ने उसे पकड़ लिया. पुलिस का कहना है कि आरोपी बड़ाबाजार में किसे यह रुपये देने आया था, इस बारे में उससे पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार आरोपी को मंगलवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया जायेगा. आयकर विभाग को इसकी सूचना दे दी गयी है.