महाराष्ट्र से एक आरोपी गिरफ्तार
Advertisement
बड़ाबाजार में ठगी की जांच से खुलासा, अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश
महाराष्ट्र से एक आरोपी गिरफ्तार कोलकाता : बड़ाबाजार इलाके में नौ लाख रुपये की ठगी के एक मामले की जांच में ठगी के अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. कोलकाता पुलिस की गुप्तचर शाखा ने गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम मुकेश मेनन है. उसे महाराष्ट्र के भिवंडी थाना इलाके […]
कोलकाता : बड़ाबाजार इलाके में नौ लाख रुपये की ठगी के एक मामले की जांच में ठगी के अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. कोलकाता पुलिस की गुप्तचर शाखा ने गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम मुकेश मेनन है. उसे महाराष्ट्र के भिवंडी थाना इलाके से गिरफ्तार किया गया. इस बात की पुष्टि कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा ने की है.
क्या है मामला : पुलिस ने बताया कि 16 अगस्त को पोस्ता थाना में वस्त्र व्यवसायी निर्मल अग्रवाल ने 9 लाख रुपये ठगी की शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत के अनुसार उन्होेंने 9 लाख रुपये अपने एक कर्मचारी को पोस्ता स्थित एक निजी बैंक मेें जमा करने के लिये दिये थे. कर्मचारी जब बैंक पहुंचा तो आरोपी उसके पास आया और उसने कहा कि वह उसके मालिक को जानता है.
उसने कुछ रुपये बकाये होने की बात कह कर्मचारी को दो लाख रुपये का एक फर्जी चेक दे दिया. बैंक में वह कर्मचारी के साथ ही रहा. जब कर्मचारी रुपये जमा करने के लिए बैंक के कैशियर के काउंटर पर पहुंचा तो आरोपी ने उससे कहा कि उसके कुछ और रुपये बकाये हैं. वह चेक देना भूल गया. ऊपरी तल पर उसका ऑफिस है. वह वहां से चेक ले आये, तब तक कैशियर रुपये गिन लेगा. उसकी बात में आकर कर्मचारी ऊपरी तल्ले पर उसका ऑफिस ढूंढ़ने लगा.
इधर आरोपी ने मौके का फायदा उठा कर कैशियर को कहा कि उसे रुपये जमा नहीं करने हैं. चूंकि आरोपी कर्मचारी के साथ ही था और बैंक का कैशियर भी झांसे में आ गया. उसने आरोपी को 9 लाख रुपये दे दिये. इधर काफी ढूंढ़ने के बाद भी जब व्यवसायी के कर्मचारी को आरोपी का ऑफिस नहीं मिला तो वह वापस बैंक के कैशियर के पास पहुंचा और उसे पूरी बात पता चली. मामले की जांच कोलकाता पुलिस की गुप्तचर शाखा करने लगी. बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच करने पर आरोपी की तस्वीर पुलिस को मिली.
वह ठगी के मामले में पहले भी महानगर में गिरफ्तार हो चुका था. जांच में पुलिस को पता चला कि मुंबई के एमएफसी थाना की पुलिस को भी उसकी तलाश थी. ठगी के एक मामले और एक पुलिस कर्मी की हत्या की कोशिश के आरोप में पुलिस को मुकेश की तलाश थी. काफी तलाश के बाद आरोपी को भिवंडी इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया. उससे पूछताछ के बाद ही ठगी के गिरोह का पता चला. उसके अन्य साथियों की तलाश जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement