21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धारदार हथियार से वार कर पत्नी की हत्या, पति गिरफ्तार

एनजेपी थाना अंतर्गत जोड़पकरी इलाके में सोमवार रात की घटना मृतका के मायकेवालों ने थाना में दर्ज करायी प्राथमिकी सिलीगुड़ी : एनजेपी थाना के जोड़पकरी इलाके में सोमवार रात एक पति ने धारदार हथियार से वार कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. घटना के बाद एनजेपी थाना पुलिस ने आरोपी पति मोहम्मद सिराज को […]

एनजेपी थाना अंतर्गत जोड़पकरी इलाके में सोमवार रात की घटना

मृतका के मायकेवालों ने थाना में दर्ज करायी प्राथमिकी
सिलीगुड़ी : एनजेपी थाना के जोड़पकरी इलाके में सोमवार रात एक पति ने धारदार हथियार से वार कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. घटना के बाद एनजेपी थाना पुलिस ने आरोपी पति मोहम्मद सिराज को गिरफ्तार कर लिया. मंगलवार को मृतका के शव का पोस्टमार्टम उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में करा परिजनों को सौंप दिया गया. इस मामले में मृतका के मायकेवालों ने एनजेपी थाने में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका का नाम हसीना खातून बताया गया है. मोहम्मद सिराज के साथ दो वर्ष पहले उसका विवाह हुआ था. पता चला है कि शादी के बाद से उसके ससुराल वाले हसीना खातून पर शारीरिक व मानसिक अत्याचार करते थे. इससे तंग आकर वो अधिकतर समय सिलीगुड़ी के टिकिया पाड़ा स्थित अपने पिता के घर में रहने लगी थी. बताया जा रहा है कि सोमवार शाम को किसी काम के सिलसिले में वह जोड़पकरी स्थित अपने ससुराल गई थी.
उसी दौरान पति के साथ उसका विवाद शुरू हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि मोहम्मद सिराज ने धारदार हथियार से हमला कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. लहुलूहान अवस्था में उसे तत्काल उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज- अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
वहीं इस घटना की खबर मिलने के बाद एनजेपी थाना पुलिस ने सोमवार रात को आरोपी पति मोहम्मद सिराज को गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावे उस महिला के शरीर में कई जगहों पर चोट के निशान पाये गये है. मंगलवार को मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया गया. वहीं हत्या के आरोपी पति को पुलिस ने जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की अपील की. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें