कोलकाता : विधाननगर के बागुइहाटी थानांतर्गत केष्टोपुर के हरि चांद पल्ली इलाके में मकान की मरम्मत करवाने के लिए भी रंगदारी के लिए धमकी देने का मामला सामने आया है. आरोप है कि स्थानीय पार्षद के समर्थकों ने कट मनी के लिए दबाव दिया. पीड़ित व्यक्ति का नाम सुपेन राय है. वह पेशे से मजदूर है.
बरसात के समय में घर में पानी घुसने के कारण घर की मरम्मत के लिए मिस्त्री को लगा कर काम शुरू किया है, लेकिन सुपेन राय का आरोप है कि विधाननगर के उक्त इलाके की पार्षद के लोगों द्वारा धमकी दिया जा रही है. रुपये की मांग की जा रही है. इस संबंध में शिकायत के बावजूद पुलिस प्रशासन की ओर से कुछ कार्रवाई नहीं की गयी है.